Dehradunhighlight

उत्तराखंड : सितंबर तक सभी विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक

देहरादून : उत्तराखंड में मानसून सक्रिय हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 48 घंटे तक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, टिहरी व ऊधमसिंह नगर जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए जिला प्रशासन को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक

वहीं बरसात के मौसम में बारिश के दौरान आपदा और अन्य सभी स्थितियों से निपटने के लिए देहरादून डीएम ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी है. बता दें कि आज देहरादून के नए जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बैठक लेते हुए मानसून सक्रिय होने के कारण प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों/अभियन्ताओं व अधीनस्थ कार्मिकों को हर समय सतर्क रहने और उपस्थित रहने के निर्देश दिए।

15 सितंबर तक छुट्टियां कैंसिल

वहीं जिलाधिकारी ने आदेश दिये हैं कि 15 सितम्बर 2019 तक सभी जिला एवं खण्डस्तरीय अधिकारियों, अभियन्ताओं एवं उनके अधीनस्थ कार्मिकों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा और न ही कोई अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्मिक को अवकाश देगा। कहा गया कि अगर इस दौरान अवकाश स्वीकृत किया जाना अपिरहार्य हो तो जिला स्तर पर जिलाधिकारी और खण्ड स्तर पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी का अनुमोदन अवश्य प्राप्त किया जाय। आदेश का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 में निहीत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

Back to top button