Big NewsDehradun

उत्तराखंड : पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी निशीथ सकलानी कोरोना पॉजिटिव

satpal maharaj

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बीते दिन बुधवार को प्रदेश भर में 4812 मामले सामने आए। वहीं 34 लोगों की मौत हुई जिससे प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं बड़ी खबर भाजपा से है। जी हां बता दें कि गुरुवार को पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी और उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है। उन्होंने इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। सतपाल महाराज के मीडिया प्रभारी ने जानारी दी कि उन्हें कई दिनों से बुखार था। टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पाजीटिव आयी। कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को घर पर ही आईसोलेट कर लिया है। उन्होंने उनसे सम्पर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है।

आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनका परिवार भी पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था जिसके बाद ऋषिकेश एम्स में उनका और उनके परिवार का इलाज किया गया था।

Back to top button