Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत, 4 महीने पहले हुई थी शादी

उधमसिंह नगर : दिनेशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबाग में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वहीं लड़की के मायके वालों ने पति, सास, ससुर और जेठ पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने औऱ मारपीट कर हत्या करने का आऱोप लगाया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रीह है।

मिली जानकारी के अनुसार ट्रांजिट कैंप वार्ड नंबर 3 रुद्रपुर निवासी मृतिका के पिता केना ढाली ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनकी बेटी प्रीति का विवाह 4 माह पूर्व 2 मार्च को रामबाग निवासी कनिष्क सरकार के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ था। अपने सामर्थ्य के हिसाब से दान दहेज दिया था लेकिन शादी के बाद से कनिष्क सरकार एवं उसके परिवार वाले आए दिन मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। साथ ही मांग पूरी ना करने पर कनिष्क द्वारा प्रीति को मारा पीटा जाता था।

पिता ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी के साथ पति कनिष्क सरकार उसके ससुर आरेश सरकार, सास कमला सरकार और उसके ताऊ का बेटा भूधर सरकार आए दिन गाली गलौज मारपीट तथा मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे।  क्षेत्रअधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने कहा है कि  पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच में दोष पाए जाने पर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी किसी भी सूरत पर दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

Back to top button