highlightUttarkashi

उत्तराखंड: गंगोत्री धाम में पहली बार नई व्यवस्था, आने से पहले करा लें ये काम

cabinet minister uttarakhand

 

उत्तरकाशी: तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है। गंगोत्री धाम में पहली बार नई सेवा शुरू हो रही है। अगर आपको भी दर्शन करने वाना है तो पहले ऑनलाइन बुकिंग जरूर करा लें। बुकिंग मंदिर समिति की वेबसाइट से होगी। गंगोत्री धाम में अभी तक आनलाइन पूजा की कोई व्यवस्था नहीं थी।

इस बार गंगोत्री मंदिर समिति की ओर से आनलाइन पूजा का निर्णय लिया गया है। यह व्यवस्था इस बार कपाट खुलते ही शुरू हो जाएगी। मंदिर समिति के सचिव सुरेश सेमवाल ने कहा कि आनलाइन पूजा के लिए श्रद्धालुओं को समिति की वेबसाइट पर बुकिंग करानी होगी।

साथ ही गंगोत्री मंदिर समिति देश-विदेश में श्रद्धालुओं के घरों तक गंगोत्री का गंगाजल निशुल्क पहुंचाएगी। इसके बाद भी देश के अलग-अलग प्रांतों से वर्षभर तीर्थ पुरोहितों के पास गंगाजल के लिए फोन आते हैं। लेकिन, कोई समुचित सुविधा न होने के कारण वह गंगाजल नहीं भेज पा रहे थे। गंगाजल पहुंचाने की व्यवस्था धाम के कपाट खुलते ही लागू हो जाएगी।

Back to top button