Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : पेयजल पाइप लाइन खुदाई में लापरवाही, हादसों को दिया जा रहा न्यौता

Badrinathकिच्छा :(मोहम्मद यासीन ) वार्ड 3 किशनपुर  मे पेयजल निगम द्वारा पानी पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। पाइप लाइन डालने के लिए सड़कें खोदकर बुरी हालत में ही छोड़ दी गयी है। जिससे सड़क जगह जगह धंस गयी है। बरसात के समय में पेयजल निगम द्वारा करवाया जा रहा यह काम जनता के लिए भारी मुसीबत का सबब बन गमा है। तमाम बुजुर्ग, महिलायें, बच्चे के गढ़ढ़ों मे गिरकर गम्भीर चोटे आयी है। सड़क की बुरी हालत से समस्त आवश्यक सेवाओं के लिए चलने वाले वाहनो तक के लिए निकलना मुश्किल हो चुका है। बीच रोड में ट्रैक्टर ट्रालियों व तमाम वाहनों के पहिये पाइप लाईन के गढ़ढो में धस जाने से वाहन पलटने तक की नौबत आ गयी है। सड़क खुदाई में लगे कर्मियों द्वारा स्थानीय लोगों से इस बाबत बेहद बद्तमीजी और जाहिल अंदाज में बात कर पल्ला झाड़ लिया जा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि खुदाई कर रही कंपनी द्वारा बहुत लापरवाही से कार्य किये जाने यह अव्यवस्था फैली है। वहीं पेयजल विभाग के अधिकारी शिकायत प्राप्त होने पर भी बिना किसी ठोस कार्यवाही के अपना पल्ला झाड़ने मे तथा लीपापोती में लगे है। ऐसे में स्थानीय लोगो ने साफ शब्दों में पेयजल विभाग पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए पेयजल लाईन बिछाने में किये जा रहे खर्च में कम्पनी ठेकेदार तथा निगम कर्मियों के द्वारा बंदरबाट के भी आरोप लगाये हैं।

Back to top button