Big NewsDehradun

उत्तराखंड: विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि

assembly session uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। सत्र की शरूआत वंदेमातरम के साथ हुई। सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में सबसेस पहले शोक प्रस्ताव आया। नेता प्रतिपक्ष दिवंगत इंद्रा हृदेश, विधायक गोपाल रावत, बच्ची सिंह रावत, नरेंद्र भंडारी को सदन में श्रद्धांजलि दी गई।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिवंगत नेता इंदिरा हृदयेश का श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि उनको अब भी यह विश्वास नहीं हो रहा है कि इंदिरा हृदेश का निधन हो गया है। सर्वाधिक मतों से महिला विधायक जीतने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम रहा है। उन्होंने कहा कि उनको हमेशा से ही इंदिरा हृदयेश का सनिध्य मिला।

यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह को भी मुख्यमंत्री ने दी सदन में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि कल्याण सिंह के मुख्यमंत्री शासन काल में भ्रष्टाचार मुक्त शासन रहा। राममंदिर के निर्माण में कल्याण सिंह की अहम भूमिका रही।

Back to top button