नैनीताल(योगेश शर्मा)- सोमवार को कालाढूंगी में धमोला के पास लदुवागाड़ झरने में नहाने गए युवक-युवती झरने के तेज बहाव में बह गए थे, जिसके बाद कल से ही पुलिस इनकी खोजबीन कर रही थी और आज पुलिस ने काफी मशक्क्त के बाद इन दोनों के शव नाले के पास से बरामद किए.
दरअसल ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी थी कि कल से एक मोटरसाइकिल लावारिस हालात में यहां खड़ी है, जिसकी सूचना पर कालाढूंगी पुलिस द्वारा छानबीन की गई लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली.
आज दोबारा खोजबीन की गयी तो नाले में पहले युवती का शव मिला और उसके बाद कुछ ही दूरी पर युवक का भी शव पुलिस ने बरामद किया, युवक की शिनाख्त तपेश्वर साहनी निवासी रुद्रपुर के रूप में हुई जिसकी उम्र 30 वर्ष बताई जा रही है.
वहीं अब तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, कालाढूंगी पुलिस को मौके से एक मोटरसाइकिल और हैलमेट भी मिला है, फिलहाल पुलिस ने युवक के परिजनों को सुचना दे दी है और युवती की शिनाख्त में जुट गयी है।