Dehradunhighlight

उत्तराखंड : लाॅकडाउन में छूटी नौकरी, डिलिवरी बाॅय बनने को तैयार MA और बीकॉम पास

Breaking uttarakhand news

 

देेहरादून: लाॅकडाउन ने कई लोगों की नौकरी छीन ली। युवा बेरोजगार हो गए। वापस नौकरी मिलना अब मुश्किल हो गया है। आलम यह है कि युवा नौकरी के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। आलम यह है कि बेरोजार अब डिग्री को किनारे कर कोई भी छोटी-मौटी नौकरी करने को तैयार हैं। ऐसे ही मामले देहरादून में देखने को मिले।

सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार मेला लगाया गया था। इस रोजगार मेले में कई युवाओं ने स्वास्थ्य, सेल्स और मार्केटिंग क्षेत्र की कंपनियों के इंटरव्यू में के जरिए नौकरी हासिल की। रोजगार मेले में 297 युवाओं ने हिस्सा लिया, जिनमें 38 को ज्वाइनिंग की गई। 105 को दूसरे राउंड के इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू लेने वाली कंपनियों में कैंप 108 सर्विस, स्वीगी समेत कई कंपनियां शामिल हुई।

नौकरी पानी की लाइन में एमए, बीकाॅम और अन्य टेक्निकल डिग्रीधरी युवा शामिल हुए। ये युवा हर हाल में नौकरी हासिल करना चाहते हैं। इसके लिए उनको इस बात भी मलाल नहीं है कि वो डिलीवरी बाॅच बन जाएं। कई एमए पास युवा भी डिलीवरी बाॅय बनने के लिए तैयार थे। इनमें ज्यादातर ऐसे थे, जो पहले कहीं और नौकरी करते थे, लेकिन लाॅकडाउन ने उनकी नौकरी छीन ली। जिसके चलते अब वो बेरोजगार हैं।

Back to top button