highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आऱोप, 1 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

Breaking uttarakhand newsउधमसिंह नगर : उत्तराखंड में दुष्कर्म के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. देहरादून समेत उधमसिंह नगर और पहाड़ी जिलों से भी दुष्कर्म के मामले सामने आने लगे हैं।

ताजा मामला ऊधमसिंह नगर जिले के जसपुर की है। जहां एक युवती ने गांव के ही युवक जो की उसका प्रेमी है, पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ युवती ने पुलिस को तहरीर सौंपी ह। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार युवक-युवती का पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एख ही गांव के निवासी हैं। युवती ने आरोप लगाया है कि 20 दिसंबर 2019 को युवक ने युवती से शादी करने को मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि युवक शादी का झांसा देकर पिछले एक साल से शारीरिक संबंध बना रहा था।जिसके बाद पुलिस को तहरीर सौंपी गई है।

Back to top button