Big NewsHaridwar

ब्रेकिंग: मंत्री पर गंभीर आरोप, मंत्री जो चाहते हैं, होने नहीं दूंगी, चाहे कुर्सी ही कुर्बान करनी पड़े

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार में सियासी घमासान चरम पर है। नगर निगम महापौर अनीता शर्मा अब तक तो शांत रहीं, लेकिन अब उन्होंने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महापौर अनीता शर्मा ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे जनता ने चुना है में निगम की भूमि को किसी भी कीमत पर खुर्दबुर्द नहीं होने दूंगी। उन्होंने सीधे मंत्री पर आरोप लगाया और कहा कि मुझे मालूम है कि मंत्री के इशारे पर भाजापा के पार्षद संख्या बल के चलते निगम की भूमि को कोडियों के भाव अपने चहतों को बांटने का प्रयास करने की जुगत में लगे हैं, जिसे वो किसी भी कीमत पर होने नहीं देंगी।

उन्होंने कहा कि चाहे मेयर की कुर्सी की क्यों ना कुर्बान करनी पड़े। उन्होंने मंत्री पर सीधा आरोप लगाया है कि टीबरी की भूमि की पैमाईश किसके कहने पर रुकी हुई है। साथ ही कहा कि बसंत भवन, रविदास मंदिर की नजूल की भूमि, सती घाट की जमीन को किसी को भी अस्थाई रूप से नहीं दिया जाएगा।

Back to top button