highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : मंत्री जी बोले, चुनाव से पहले चमकती नजर आएंगी सड़कें

arvind pandey

गदरपुर: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर विधानसभा के दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सभी रोडों का हाईटेक हॉट मिक्स से बनाने के लिए निर्देश दिया है। दिनेशपुर नगर पंचायत चेत्र में लगभग कई सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हैं। आए दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है। इस तरह लोगों में इस मुद्दे को लेकर कई बार मंत्री से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने की मांग की थी।

कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने सभी अधिकारियों से बात करके तत्काल दिनेशपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जितनी भी खराब सड़के हैं, उनका अति शीघ्र मरम्मत कर पक्का करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में सभी सड़कों को चुनाव से पहले पूरी तरह ठीक कर दिया जाएगा।

Back to top button