Dehradunhighlight

उत्तराखंड: होली के बाद उत्तरकाशी जाएंगे प्रभारी मंत्री गणेश जोशी, विकास कर्यों की करेंगे समीक्षा

Breaking uttarakhand news

देहरादून: जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तरकाशी जिला पंचायत सदस्य प्रदीप भट्ट ने उत्तरकाशी जिले के प्रभारी और सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी के आवास पर मुलाकात कर जिला पंचायत संगठन की ओर से होली की शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने उनके उत्तरकाशी जनपद का प्रभारी बनने पर खुशी जाहिर करते हुये कहा कि उत्तरकाशी जिला पंचायत के सभी सदस्यों का सहयोग प्रभारी मंत्री को मिलेगा। उनको भरोसा है कि गणेश जोशी के प्रभारी मंत्री बनने से जिले का विकास तेजी से आगे बढ़ेगा।

वहीं, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी ने प्रदेश अध्यक्ष भट्ट को आस्वस्त किया कि पंचायत प्रतिनिधियों को साथ लेकर विकास कार्यों को गति दी जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट ने बताया कि होली के बाद शीघ्र प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी जिले के दौरे पर आयेंगे, जहां वे चारधाम यात्रा समेत विकास कार्यों की समीक्षा करेंगें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डीपी जोशी, डीएवीपीजी कॉलेज देहरादून के प्रोफेशर डॉ. सत्यव्रत त्यागी, डीएवीपीजी कॉलेज के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष आशीष रावत, सैनिक कल्याण मंत्री के सहयोगी संजय थपलियाल मौजूद रहे।

Back to top button