highlightNainital

उत्तराखंड : खनन विभाग की छापेमारी, स्टोन क्रशर और खनन पट्टों पर 52 लाख का जुर्माना

cabinet minister uttarakhand

 

हल्द्वानी: अवैध खनन को लेकर प्रशासन और खनन विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है। टीम ने बेतालघाट स्थित स्टोन क्रेशर और खनन पट्टों पर छापेमारी की, जहां अवैध खनन का कारोबार किया जा रहा था, खनन विभाग ने अवैध खनन करने वाले 4 स्टोन क्रशर और दो खनन पट्टों पर 52 लाख का जुर्माना लगाया है।

उपनिदेशक राजपाल लेघा ने बताया कि बेतालघाट क्षेत्र में स्वीकृत स्टोन क्रेशरों और खनन पट्टों में लम्बे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी जहां स्टॉक से अधिक उप खनिज पाया गया जिसके बाद 4 स्टोन क्रेशर पर 44 लाख रुपए और 2 खनन पट्टों पर 8 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Back to top button