Dehradunhighlight

उत्तराखंड : मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

aiims rishikesh

देहरादून: राज्य में बारिश का सिलसिला जारी है। आज सुबह भी तड़के भारी तेज बारिश हुई। अब भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। कुमाऊं के सभी जिलों में बादल छाए हुए हैं। बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में कई सड़कें बंद हैं, जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं, अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश की संभावना है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने सकर्त रहने के लिए भी कहा है।

लगातार बारिश के कारण जहां सड़कें बंद हैं। वहीं, नदियां भी कई जगहों पर उफान पर हैं, जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग जान जोखिम में डालकर सफर तय कर रहे हैं। लगातार बारिश के कारण लोगों को उमस से भी राहत मिली है।

Back to top button