highlightUttarkashi

उत्तराखंड : मैकेनिक कर रहा था वेल्डिंग, कार में लगी भीषण आग

# Uttarakhand Assembly Elections 2022
File

उत्तरकाशी: कार में आगा लगने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। अधिकांश मामले चलती कार में आग लगने के आते हैं, लेकिन उत्तरकाशी में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे अन्य लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है। यहां मैकेनिक कार में वेल्डिंग कर रहा था। इस दौरान अचानक कार ने आग पकड़ ली।

यह मामला मातली का है। कार में वेल्डिंग कराते वक्त भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह कार पर आग को बुझाया। लेकिन, तब तक कार का काफी सामान जल चुका था। कार चालक गाड़ी पर वेल्डिंग करा रहा था जिसके चलते कार के नीचे आग लग गई ।

Back to top button