उधम सिंह नगर :(मोहम्मद यासीन) उत्तराखंड के किच्छा क्षेत्र में आज लॉक डाउन के दौरान दरऊ चौकी प्रभारी की कार्यशैली की जमकर प्रशंसा होना चर्चा का विषय बना हुआ है। चौकी प्रभारी रमेश चंद्र बेलवाल अपनी ड्यूटी के दरऊ चौकी के समीप एक साइकिल पर सवार 1 व्यक्ति और उसके साथ 2 छोटी बच्चियों को बेहद परेशान हालात में आता देखा।
पूछताछ में पता चलता है कि लॉक डाउन से रोजगार छिनने और जेब में एक भी रुपये ना होने के कारण वह व्यक्ति हल्द्वानी से साईकिल से 50किलोमीटर का सफर तय करते हुए अपने घर जा रहा है। साथ ही उसने बताया कि वह जेब खाली होने की वजह से 24 घंटे से अपनी बच्चियों को कुछ भी नहीं खिला पाया है। बच्चियां भूख से बिलबिला रही थी। ऐसे हालात में रमेश चंद्र बेलवाल ने पुलिस की वर्दी में देवदूत के रूप में सामने आकर अपने साथी पुलिस कर्मियों से तुरन्त चन्दा कर उस व्यक्ति की आर्थिक मदद की। साथ ही उन बच्चियों को टॉफियां, बिस्किट इत्यादि देकर मानवता की मिसाल कायम कर दी। जो नगर क्षेत्र में प्रशंसा और चर्चा का विषय बना हुआ है।