Big NewsDehradun

उत्तराखंड में आज आए 5 हजार से ज्यादा मामले, डरा देने वाला मौतौं का आंकड़ा

Corona cases in uttarkhand Corona cases in uttarkhand

देहरादून : उत्तराखंड में आज 5541 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मौतों का आंकडा़ डरा देने वाला है। बता दें कि आज प्रदेश भर में 168 लोगों की मौत हुई है जबकि 4887 लोग आज ठीक होकर घर गएअबतक उत्तराखंड में 3896  लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 74480  एक्टिव मरीजों की अब सँख्या हो गई है।

आज देहरादून में 1857, हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517,पौड़ी में 335, टिहरी में 271 ,उधम सिंह नगर में में 717, चमोली में 210, अल्मोडा में 87, चंपावत में 228, बागेश्वर में 96 ,पिथौरागढ़ में 103, उत्तरकाशी में 371 केस आए।

Back to top button