Haridwarhighlight

उत्तराखंड : तीन महीने पहले यहां हुई थी शादी, यूपी में मिला शव

dad body

रुड़की: पंजाब के लुधियाना निवासी एक युवती की शादी करीब तीन महीने पहले कलियर निवासी युवक से हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद विवाहिता अपने घर चली गई और एक मई को फिर से वापस कलियर लौट आई। उसके बाद 4 मई की रात वो अचानक लापता हो गई। मामले की जानकारी पुलिस को देने के साथ ही उसकी तलाश भी शुरू की गई। पुलिस ने मामले में गुमशुदगी दर्ज की।

बाद में अपहरण की धाराओं में मामला बदल दिया गया। पुलिस मामले में जांच करती रही। इस दौरान 7 मई को उसका शव उत्तरप्रदेश के चरथावल स्थित राजवाहे से बरामद हुआ। विवाहिता के मायके पक्ष ने उसकी शिनाख्त की और आठ मई को पोस्टमार्टम किया गया। थानाध्यक्ष जगमोहन रमोला ने बताया कि चार मई की रात को लापता हुई विवाहिता का शव उत्तर प्रदेश के चरथावल से मिला। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सपुर्द कर दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button