Dehradunhighlight

उत्तराखंड : बगैर होमवर्क के स्कूल देखने पहुंचे मनीष सिसोदिया, सरकार पहले ही जारी कर चुकी बजट

देहरादून: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया डोईवाला में स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में सरकारी स्कूलों की हालत खराब है। सरकारी स्कूलों को बदहाल कर प्राइवेट स्कूल खोले जा रहे हैं। उनके इस दावे की पोल जीवनवाला के ग्राम प्रधान प्रतिनिधिन ने खोल दी। उन्होंने कहा कि सिसोदिया को स्कूल देखने जाने से पहले पूरी जानकारी रखनी चाहिए। भाजपा ने भी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री को होमवर्क करने की स्लाह दी है। 

https://www.youtube.com/watch?v=6fjjfNy8f08

प्रधान प्रतिनिधि जुरजीत सिंह का कहना है कि स्कूल की हालत खराब हो रही थी, जिसका संज्ञान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लिया है। उन्होंने बताया के इसको लेकर एक पत्र लिखा गया था, जिस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्कूल की मरम्मत के लिए तत्काल सवा 4 लाख का बजट स्वीकृत करवा दिया है।

already released budget

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में मनीष सिसोदिया का स्वागत है, लेकिन उनको बेवजह राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्कूल पर पेड़ों का खतरा बना हुआ है। उनको काटने का भी काम चल रहा है। स्कूलों को लेकर हमारी सरकार गंभीर है। दिल्ली के सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर प्रधान पति ने कहा कि उनको पहले होमवर्क करना चाहिए था।

Back to top button