highlightNainital

उत्तराखंड : वैक्सीनेशन के लिए बढ़ी भीड़ तो गड़बड़ाने लगा मैनेजमेंट

Management increased due to increased crowd

हल्द्वानी: एमबीपीजी कॉलेज में 18 से लेकर 45 वर्ष के लोगों को लगने वाली कोविड वैक्सीन में लगातार तकनीकी दिक्कतें आ रही है। जिसके चलते वैक्सीन लगाने वालों की अधिक भीड़ हो रही है। भीड़ बढ़ने की सूचना के बाद सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसपी सिटी ने मौके पर पहुँचकर लोगो से बात की और उनको समझाया की कोविड की वैक्सीन सभी को लगाई जाएगी।

साथ ही 45 वर्ष से ऊपर के लोगो को भी पहली डोज लगने के बाद 42 दिन में दूसरी डोज लगाई जा रही है। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का कहना है की वैक्सीनेशन को लेकर लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम काम कर रही है, सुबह के समय थोड़ी सी दिक्कतें देखने को मिली थी। लेकिन अब स्थिति सामान्य है। सभी लाभार्थियों को कोविड की वैक्सीन लगाई जा रही है। लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर भारी उत्साह है, इसलिए भारी भीड़ आ रही है, जिसको लेकर उनको टीम के द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है, सभी को समय पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

Back to top button