highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : भीषण आग से लाखों का नुकसान, बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड

cabinet minister uttarakhand

काशीपुर: काशीपुर में भीषण आग लगने से चार दुकानें और एक बाइक जल कर राख हो गई। जबकि नजदीकी अस्पताल तक आग की लपटें पहुंचते ही वहां भी अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह से अस्पताल प्रबन्धन की मुस्तैदी से आग पर काबू किया गया। जबकि घंटों तक फायर सर्विस के वाहन घटना स्थल तक नहीं पहुंच पाये, जिससे लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी भी देखी गयी।

काशीपुर के चामुण्डा मंदिर के पास एक दुकान में अचानक साटसर्किंट की वजह से भीषण आग लग गयी। आग इतनी विकराल थी कि पास की तीन दुकानों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। वहीं पास में खड़ी एक बाइक भी जलकर राख हो गई। आग लगने की जानकारी सही समय पर फायर ब्रिगेड को दे दी गई थी।

लेकिन, घंटों इंतजार के बाद फायर ब्रिगेड का एक भी वाहन आग बुझाने नहीं पहुंचा। आग फैलते हुए नजदीकी अस्पताल तक पहुंचने लगी, जिसको देखते हुए अस्पताल प्रबन्धन ने अपने फायर सिस्टम से बमुश्किल आग पर काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। आग बुझने के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी खानापूर्ति करती रही, जिससे स्थानीय लोगों मे आक्रोश भी देखा गया।

Back to top button