Big NewsDehradun

उत्तराखंड : नेता प्रतिपक्ष बोलीं- मैं सरकार को विशेषाधिकार हनन का नोटिस देती हूं

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : विधानसभा सत्र के पांचवे दिन एक बार फिर विपक्ष ने सरकार को घेरा. पांचवे दिन के शुरु हुए प्रश्नकाल में कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने डेंगू से हो रही मौतों का मामला उठाया. कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने सरकार पर लगाया गलत आकड़े देने का आरोप लगाया.

विधायक ने डेंगू पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने की मांग की और साथ ही यूपी की तर्ज पर उत्तराखंड सरकार से डेंगू से मरने वालों को मुआवजा देने कीबात कही.

वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्द्येश ने कहा कि सरकार डेंगू के मामले को हल्के ढंग से ले रही है औऱ सरकार की तरफ से ज़िम्मेदार मंत्री गलत जवाब दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं सरकार को  विशेषाधिकार हनन का नोटिस देती हूं.

वहीं इलसके बाद कांग्रेस विधायक ममता राकेश ने प्रदेश में हुई डेंगू से मौत के आंकड़ों को लेकर   सवाल पूछा कि संसदीय कार्यमंत्री ने प्रदेश में 8 लोगों की मौत डेंगू से होने की पुष्टि की जबकि ममता राकेश ने अपने विधानसभा क्षेत्र में ही 32 लोगों के मौत डेंगू से होने की सदन में बात कही.

इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने विपक्ष सरकार पर गलत आंकड़े देने को लेकर आक्रमक होने की बात कही और सदन में आकड़े प्रस्तुत किये. संसदीय कार्य मंत्री ने राज्य में डेंगू से हुई मौतों के आंकड़े पेश करते हुए बताया कि  देहरादून में डेंगू से 6 लोगों की मौत हुई है साथ ही नैनीताल में डेंगू से 2 लोगों की मौत हुई औऱ अन्य किसी जनपद में डेंगू से कोई मौत न होने की बात कही.

Back to top button