Assembly ElectionsBig NewsNainital

उत्तराखंड क्रांति दल ने की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी, 11 प्रत्याशियों की घोषणा

# Uttarakhand Assembly Elections 2022

हल्द्वानी : उत्तराखंड क्रांति दल ने आज प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की है। यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने आज हल्द्वानी में 11 प्रत्याशियों की घोषणा की, थराली और लालकुआं विधानसभा सीट पर यूकेडी ने समर्थन दिया है, थराली विधानसभा सीट पर सीपीएम प्रत्याशी को पार्टी ने अपना समर्थन दिया है जबकि लालकुआं सीट पर सीपीआई एमएल के प्रत्याशी बहादुर सिंह जंगी को यूकेडी ने समर्थन दिया है.

बताया जा रहा है की यूकेडी जल्द ही 27 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी, यूकेडी का कुछ अन्य छोटी पार्टियों से भी संपर्क चल रहा है, आज जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है उनमें बद्रीनाथ से बृजमोहन सिंह गुसाईं, रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी, कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी, धर्मपुर से श्रीमती किरण रावत कश्यप, पौड़ी से श्रीमती पूनम टम्टा, हरिद्वार ग्रामीण से डॉ उपेंद्र सिंह मलिक, डीडीहाट से गोविंद सिंह बसेड़ा, पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी बागेश्वर से गोपाल बनवासी, धारचूला से रमेश थलाल और कालाढूंगी से मोहन कांडपाल को यूकेडी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है।

यूकेडी ने जारी की प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट

बद्रीनाथ से बृजमोहन सिंह गोसाई

कर्णप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी

रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी

धर्मपुर से श्रीमती किरन रावत कश्यप

पौड़ी से श्रीमती पूनम टम्टा

हरिद्वार ग्रामीण से डॉ उपेंद्र सिंह मलिक

डीडीहाट से गोविंद सिंह बसेड़ा

पिथौरागढ़ से चंद्रशेखर कापड़ी

बागेश्वर से गोपाल बनवासी

धारचूला से रमेश थलाल

कालाढूंगी से मोहन कांडपाल।

Back to top button