highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड :किच्छा चीनी मिल ने किया बकाया 9 करोड़ का भुगतान

Breaking uttarakhand newsउधम सिंह नगर :मोहम्मद यासीन ) : उत्तराखंड की किच्छा चीनी मिल पर किसानों के गन्ने के बकाया चल रहे 9 करोड़ 7 लाख की धनराशि चीनी मिल द्वारा किसानों को जारी किए जाने से किसानों में खुशी की लहर है। तमाम किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का आभार जताया किच्छा।

शुगर मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने बताया पिछले सत्र 2018-2019 का चीनी मिल पर 9 करोड़ 7 लाख का बकाया चल रहा था जिसे जारी कर दिया गया है।

चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने कहाँ किसानों के सहयोग से चीनी मिल उच्च गुणवत्ता की चीनी का उत्पादन कर रही है। चीनी मिल अपने संसाधनों से किसानों के बकाया का भुगतान करने की दिशा में कार्य कर रही है। समितियों को तत्काल गन्ना भुगतान किसानों के खाते में जारी करने के निर्देश दिए है। अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल ने किसानों से ताजा अगोला रहित गन्ना मिल को सप्लाई करने की अपील की, जिससे चीनी मिल अपनी बढ़त को अंत तक बनाए रख सके।

Back to top button