
उत्तराखंड में भीषण गर्मी के साथ आग का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है. गर्मी से लोगों का हाल बुरा है. उत्तराखंड में जंगलों की आग बढ़ती जा रही है जिससे वन संपदा को खासा नुकसान हो रहा है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. प्रदेश भर के जिले टिहरी,बागेश्वर, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली सहित पौड़ी में जंगलों की आग विकराल रुप लेती जा रही है.
बात करें पौड़ी जिले की तो पौड़ी के श्रीनगर में विकासखंड कीर्ति नगर के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज खोला कडकोट आग की चपेट में आ गया। आग से विद्यालय के तीन कक्ष जल गए, विद्यालय का फर्नीचर भी जलकर राख हो गया। वन विभाग के अनुसार किसी महिला ने विद्यालय के नजदीक सूखी घास में आग लगाई थी, जिसने स्कूल को अपनी चपेट में ले लिया।
गनीमत रही कि स्कूल की गर्मियों की छुट्टी होने के कारण स्कूल बंद था वरना अनहोनी की आशंका थी. बड़ा सवाल ये है कि आखिर वन विभाग कब जागेगा. पूरे प्रदेश के जंगल आग की चपेट में है और वन विभाग को औऱ वन मंत्री को किसी की फिक्र नहीं है…चाहे जंगल-घर जले या कोई मरे…क्योंकि अब तक की जो घटनाएं सामने आई है उससे यही साबित होता है. इस आग से अब तक कई मावेशी औऱ लोग झुलस गए हैं औऱ वन संपदा को खासा नुकसान हो रहा है.