Big NewsHaridwarhighlight

उत्तराखंड : ग्राहक बनकर गई जांच टीम, इतने में हुआ था सौदा, पकड़े गए 3 लोग

Breaking uttarakhand news

रुड़की: आवास-विकास के एक अस्पताल में हरियाणा भिवानी पीएनडीटी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान दो दलालों को टीम डाॅक्टर समेत हिरासत में ले लिया। चिकित्सक मोटी रकम लेकर अल्ट्रासाउंड के माध्यम से लिंग जांच कर रहे थे। टीम की नोडल अधिकारी डॉ. अनिता ने बताया कि लंबे समय से इस अस्पताल में लिंग परीक्षण की जांच की शिकायत मिल रही थी।

उन्होंने इसके लिए टीम का गठन किया और एक महिला को अल्ट्रासाउंड के लिए तैयार किया। उनका संपर्क झज्जर हरियाणा निवासी यशपाल से हुआ। जिस ने बताया कि वह रुड़की में लिंग की जांच करवा देगा। यशपाल ने मंगलौर निवासी संजय से संपर्क किया और दोनों के बीच सौदा तय होने के बाद महिला को रुड़की आवास विकास स्थित डॉ. अरोड़ा के क्लीनिक लाया गया, जहां 35 हजार रुपए में लिंग की जांच का सौदा तय हुआ था।

महिला का जैसे ही अल्ट्रासाउंड हुआ, वैसे ही टीम ने क्लीनिक में छापेमारी कर दी। इस दौरान टीम ने पुलिस के साथ घेराबंदी कर दोनों दलालों समेत चिकित्सक को रंगे हाथ पकड़कर हिरासत में ले लिया। चिकित्सक एनडी अरोड़ा के पास से टीम को 10,000 रुपये नगद, संजय के पास से 14,000 और यशपाल के पास से 11,000 की रकम बरामद हुई।

टीम द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीनों को अपने कब्जे में लेने के साथ दोनों दलालों और चिकित्सक एनडी अरोड़ा को हिरासत में ले लिया है। आपको बता दें कि, डॉक्टर इंडिया अरोड़ा पहले भी इस मामले में पकड़े गए हैं और एक बार फिर दूसरी बार इसी मामले में रंगे हाथ टीम द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया है।

Back to top button