Dehradun

उत्तराखंड : प्रमोशन के बाद इंस्पेक्टरों को मिली तैनाती, इन-इन जिलों में ट्रांसफर

doon police doon policeदेहरादून : उत्तराखंड में बीते दिनों पदोन्नत हुए 38 उपनिरीक्षकों को आज विभिन्न थाना और जिलों में भेजा गया है। डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग ने रेंज स्तर के इंस्पेक्टरों के तबादला सूची को जारी कर दी है। 31 निरीक्षकों को जिले में थाने दिए गए हैं। जिलेवार ये सभी इंस्पेक्टर अपनी तैनाती देंगे। बीते दिनों ही इनका प्रमोशन हुआ था जिसके बाद आज निरीक्षकों को गढ़वाल मंडल के विभिन्न जिलों में भेजा गया है।

Back to top button