Big NewsDehradun

उत्तराखंड: महीने के पहले दिन महंगाई का झटका, LPG सिलेंडर इतना महंगा

Breaking uttarakhand news

देहरादून: मार्च महीने के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है. तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं. देहरादून में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीतम बढ़ गई। राजधानी देहरादून में सिलेंडर की कीमत 25 रुपये बढ़कर 838 रुपये हो गई है. पिछले महीने यह 813 रुपये का था. पिछले एक महीने में चार बार दाम बढ़ चुके हैं.

देहरादून के साथ ही देश की राजधानी में भी गैर सब्सिडी वाला 14.2 रुपये वाला सिलेंडर 819 रुपये का हो गया है. पहले यह 794 रुपये का था. पिछले महीने तीन बार में रसोई गैस की कीमत 100 रुपये तक बढ़ चुकी थी. पहले 4 फरवरी को दाम 25 रुपये, फिर 14 फरवरी को 50 रुपये और फिर 25 रुपये की बढ़त की गई है. दिसंबर से अब तक रसोई गैस की कीमत में 225 रुपये की बढ़त हो चुकी है.

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में सोमवार को फिर से 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई. महज तीन दिन पहले कीमत में 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. हफ्ते भर के भीतर दो बार स्च्ळ सिलेंडर की कीमत में इजाफा हुआ है. अब 14.2 किलोग्राम वाले नॉन सब्सिडी एलपीजी गैस सिलिंडर की दिल्ली में कीमत 794 से बढ़कर 819 रुपए हो गई है.

गौरतलब है कि अक्सर हर महीने की पहली और पंद्रह तारीख को कीमतों में बदलाव किया जाता है. 19 किलोग्राम वाले कॉमर्श‍ियल गैस सिलेंडर के दाम में 90.50 रुपए का उछाल आया है. अब दिल्ली में इस सिलिंडर की कीमत 1614 रुपए हो गई है. उसी तरह मुंबई का रेट अब 1563.50 रुपए प्रति सिलिंडर हो गया है.

Back to top button