highlightNainital

उत्तराखंड: इंदिरा का सरकार पर हमला, बोलीं: पूरी तरह चरमरा गई स्वास्थ्य व्यवस्था

Breaking uttarakhand news

हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कोरोना के बढ़ते मामलों और लगातार हो रही मौतों पर चिंता जाहिर करते हुए उत्तराखंड सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा की जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, वैसे-वैसे लोगों में भय का माहौल बढ़ता जा रहा है। दूसरी तरफ उत्तराखंड में स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है।

स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई है, न ही अस्पतालों में बेड है न ही वेंटीलेटर उपलब्ध है, अब तक सरकार सल्ट चुनाव में व्यस्त थी उस समय जनता को सरकार के नुमाइंदों ने बहुत प्रलोभन दिए लेकिन कोरोना के लिहाज से कोई ठोस कदम सरकार ने नहीं उठाये। अभी हालात यह है कि कोरोना वारियर्स खुद खतरे में पड़ गए हैं। मौत का प्रतिशत बढ़ गया है। अब केवल जनता से यही अपील है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनका सख़्ती से पालन किया जाये।

Back to top button