highlightNainital

उत्तराखंड : इंदिरा हृदयेश का आरोप, मरीजों और फ्रंटलाइन वर्कर की मदद करने में सरकार नाकाम

ambulance

 

हल्द्वानी : नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है की सरकार कोरोना मरीज़ो और फ्रंट लाइन वर्कर की मदद करने में नाकाम साबित हुई है। उनका आरोप है की ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एंबुलेंस खरीदने के लिए विधायक 1 करोड़ रुपये दे रहे हैं। उन्होंने खुद विधायक निधि से एक करोड रुपए जारी किए हैं।

इंदिरा ने कहा की मरीजों को ना ही ऑक्सीजन मिल रहा है, ना ही दवाएं और इंजेक्शन, प्राइवेट अस्पताल इलाज़ के नाम पर मनमानी कर मरीजों को लूट रहे हैं। सरकार का निजी अस्पतालों पर कोई नियंत्रण नही है। इंदिरा ने कहा की वो मुख्यमंत्री से 2 बार बात भी कर चुकी है, जिसमे उन्होंने सीएम से हल्द्वानी में स्वास्थ्य सुविधाएं औऱ ज्यादा बजट उपलब्ध कराने की मांग की है। दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष ने सरकार से फ्रंट लाइन वर्कर्स को भी उचित सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Back to top button