Big NewsNainital

उत्तराखण्ड : “भूखा हूं भोजन दो” कहकर किया पुलिस को फोन, घर का नजारा देख दंग रह गई पुलिस

नैनीताल : उत्तराखण्ड के नैनीताल में “भूखा हूं भोजन दो” कहने वाले बिहार के कामगार के घर राशन लेकर पहुंचे पुलिस वालों को बहुत राशन, सब्जी और हजारों रुपये मिले, जिसके बाद व्यक्ति का पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

नैनीताल के मल्लिताल कोतवाली क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है जो कोरोना काल के दौरान लॉक डाउन में मददगार लोगों को सकते में डाल सकता है । यहां जरूरतमंद बनकर लगातार पुलिस व अन्य लोगों को फोन करके भोजन मांगने वाले एक बिहार के मिस्त्री ने आज फिर से हैल्पलाइन नंबर 112 पर फोन किया। उसने कहा कि वो भूखा है और उसके पास राशन, सब्जी आदि नहीं है।

मल्लिताल कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि फोन आने के बाद वो राशन लेकर बिहार के मिस्त्री के घर गए। उन्होंने बिहार के युवक को राशन देते समय उसके घर में देखा तो उनके होश उड़ गए। वहां कट्टों में चांवल, आटा समेत अन्य राशन, आलू, प्याज समेत अन्य सब्जी और हजारों रुपये मिले। इसके अलावा जब उनके ठेकेदार को बुलाया तो उसने बताया कि इन्हें एक दो दिन पहले ही राशन और रुपये दिए गए हैं। पुलिस युवक को कोतवाली ले आई। उन्होंने बताया कि उसका पुलिस एक्ट के तहत चालान किया जाएगा ।

Back to top button