highlightNainital

उत्तराखंड : परीक्षा छूट गई है तो ये खबर दूर करेगी आपकी टेंशन

back paper exam

 

नैनीताल: अगर आप कुमाऊं यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट हैं और आप परीक्षा नहीं दे पाए हैं तो आपको एक और मौका मिलने जा रही है। कई स्टूडेंट की कोरोना के कारण मुख्य वार्षिक और बैक पेपर एग्जाम छूट गए थे। उनके लिए यह बच्छा चांस है। वो फिर से परीक्षा देकर एग्जाम क्लीयर कर सकते हैं।

विवि के डीआईसी निदेशक प्रो. संजय पंत ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने के लिए 29 दिसंबर से आठ जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करना होगा। कुमाऊं विवि की ओर से नए सत्र में पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम प्रणाली को लागू करने का निर्णय लिया गया है।

इस संबंध में विवि के कुलपति प्रो. एनके जोशी के आदेश पर प्रो. संजय पंत ने परिसरों से पत्राचार कर 31 दिसंबर तक विवि की वेबसाइट पर निर्मित पाठ्यक्रम को अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। विवि की ओर से ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक पद्धति के तहत स्नातक तथा स्नातकोत्तर वर्ष 2020 में आयोजित मुख्य वार्षिक परीक्षा तथा सुधार परीक्षा छूट गई हो, उनकी परीक्षा जल्द आयोजित की जाएगी।

Back to top button