Dehradunhighlight

उत्तराखंड: कोराना निगेटिव रिपोर्ट नहीं है तो इसको दिखाकर भी आ सकते हैं हरिद्वार

Breaking uttarakhand news

देहरादून: हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने हरिद्वार कुंभ में आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लानी अनिवार्य कर दी गई है। लेकिन, अगर आपके वैक्सीनेशन की सर्टिफिकेट भी दिखा कर कुंभ में आ सकते हैं। मतलब साफ है कि आपको कुंभ में आने के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट आवश्यक रूप से लाना होगा। कुंभ में आने की चाह रखने वालों के पास इन दोनों में से कोई एक दस्तावेज होना जरूरी है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा दिए बयानों के बाद कुंभ में आने के लिए लागू की गई शर्तों को लेकर पर्यटकों और श्रद्धालुओं में काफी असमंजस था। जिसे बुधवार को मुख्य सचिव के बयान ने दूर कर दिया है। केंद्र की ओर से चिंता जताने के बाद अब प्रदेश सरकार हरिद्वार कुंभ के दौरान कोविड-19 जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। मुख्य सचिव ओम प्रकाश का कहना है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की गाइडलाइन के हिसाब से कोविड परीक्षण किया जा रहा है और प्रदेश अपनी क्षमता के हिसाब से परीक्षण की संख्या बढ़ाएगा।

Back to top button