
देहरादून : कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां उत्तराखंड आईएएस एसोसिएशन ने कोरोना से जंग में अपनी भागीदारी निभाते हुए अगले 6 महीने तक प्रत्येक सदस्य का प्रति माह एक दिन का वेतन सहयोग राशि के रूप में मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया जाएगा।
एसोसिएशन की अध्यक्ष मनीषा पंवार ने बताया कि कोरोना के संकट को देखते हुए प्रदेश की आईएएस एसोसिएशन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आगामी छः माह तक हर महीने, एसोसिएशन के प्रत्येक सदस्य के वेतन से एक दिन के वेतन की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराई जाएगी।