Bageshwarhighlight

उत्तराखंड: पुलिस से बोला पति, साहब मेरी पत्नी से पूरा गांव परेशान है, मदद कीजिए

cm pushkar singh dhami

बागेश्वर: पति की हरकतों से पत्नियों के परेशान होने के मामले अक्सर थाने पहुंच जाते हैं। पत्नी से परेशान होकर थाने पहुंचने के मामले कम ही थाने पहुंचते हैं। लेकिन, बागेश्वर के कांडा क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिससे पुलिस भी हैरान है। पुलिस के पास गुहार लगाने पहुंचे पति ने अपनी पत्नी को नारी निकेतन भेजने की मांग की है।

पति का आरोप है कि उसकी पत्नी कई दिनों से उसके साथ नहीं रहती है। उसका आरोप है कि वो देह व्यापार के लिए अन्य महिलाओं को भी उकसा रही है। यही नहीं हाल ही में उसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह किसी अन्य युवक के साथ अश्लील हरकतें करती नजर आ रही है। पति ने पुलिस अधीक्षक से वीडियो की जांच की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के पास पहुंचे एक व्यक्ति ने शिकायत की है कि उसकी पत्नी गलत काम करती है और अन्य महिलाओं को भी इसके लिए उकसाती है। पति ने कहा है कि उसकी पत्नी की हरकतों से पूरा गांव परेशान है। यह मामला क्षेत्र में चर्चाओं में है। पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

Back to top button