Haridwarhighlight

उत्तराखंड : पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की मार, ट्रांसपोर्टरों ने खड़े किए इतने ट्रक

Breaking uttarakhand news

रुड़की: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आई बढ़ोतरी के बाद आम आदमी की कमर पूरी तरह से टूट गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी से अब ट्रांसपोर्टर भी मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ाए जाने को लेकर मंगलौर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने माल ढोने वाले वाहनों का पहिया जाम कर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज की। ट्रांसपोर्टरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

अब लोग तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध करने लगे हैं। मंगलौर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने पेट्रोल और डीजल के मूल्य में हुई बढ़ोतरी के बाद टोल प्लाजा पर भी मनमानी ढंग से मालवाहक वाहनों से टैक्स वसूले जाने को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और माल ढोने वाले 350 ट्रकों के पहिए पूरी तरह से जाम कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। पहले से ही घाटे में चल रही ट्रांसपोर्ट कंपनियां तेल के दाम बढ़ने से और घाटे में जा रही हैं। मंगलौर के सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन ने अपने ट्रकों को खड़ कर विरोध किया। सरकार से किराए को बढ़ाए जाने व टोल टैक्स पर छूट दिए जाने की मांग की है।

Back to top button