Udham Singh Nagar

उत्तराखंड : घर में बेच रहे थे शराब, पुलिस ने मारा छापा, एक गिऱफ्तार

Breaking uttarakhand newsखटीमा : उत्तराखंड उधम सिंह नगर के सीमांत नगर खटीमा के चकरपुर में आबकारी विभाग ने  छापेमारी की. टीम ने अवैध रूप से बेची जा रही शराब की सूचना पर दो पेटी हरियाणा एफल शराब बरामद की औऱ मौके से एक आऱोपी को गिरफ्तार किया.
खटीमा आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आबकारी टीम ने चकरपुर निवासी अमृत साही पुत्र महेन्द्र साही के घर पर छापा मारा. छापेमारी के दौरान दो पेटी हरियाणा एफल शराब बरामद की। आबकारी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अमृत साही पुत्र महेंद्र साही के खिलाफ सक्षम धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Back to top button