highlightNainital

उत्तराखंड: इन कर्मचारियों का हो रहा उत्पीड़न, 25 साल से आउटसोर्स पर कर रहे काम

aiims rishikesh

चमोली : उत्तराखंड जल संस्थान श्रमिक संघ के आऊटसोर्स कर्मियों ने आज तहसील पहुंचकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा। इस दौरान संजय कुमार ने कहा कि जल संस्थान मे आउटसोर्स कर्मी पिछले 25 वर्षो से ठेकेदारी प्रथा मे कार्य कर रहे हैं।

लेकिन अभी तक कर्मियो को संविदा में नियुक्त नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इसको लेकर पहले ही आदेश जारी कर चुकी है, लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया। श्रमिक संघ के उपाध्यक्ष लक्ष्मी दत्त ने कहा कि आउटसोर्स कर्मियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है।

श्रमिकों को मासिक मानदेय बहुत कम दिया जा रहा है। जिससे उनके परिवार मे पालन पोषण की समस्या आ रही है। वहीं, पूरे सप्ताह में एक भी छुट्टी नहीं दी जाती है, जिससे उनको भी परेशानियांे का सामना करना पड़ता है। यदि ज्ञापन के माध्यम से राज्य सरकार कोई समस्या का समाधान नहीं करती है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

Back to top button