Dehradunhighlight

उत्तराखंड : इस मामले में घिरे हरक, विपक्ष के साथ अपनों ने भी दागे सवाल

Breaking uttarakhand news

 

देहरादून: राज्य विधानसभा के शतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन विपक्ष आक्रमक रुख में नजर आ रहा है। सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने सरकार को घेरना शुरू किया। भ्रष्टाचार का मुद्दा सबसे ज्यादा छाया रहा। जहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर लेग ओरोपों को लेकर हंगामा हुआ। वहीं, कांग्रेस विधायक मनोज रावत ने भी कर्मकार कल्याण बोर्ड का मामला सदन में उठाया।

इस मसले पर बीजेपी विधायक विनोद चमोली ने भी हरक सिंह रावत से पूछाकि कर्मकार कल्याण बोर्ड में जो श्रमिक पंजीकृत हुए हैं, क्या वह सही में श्रमिक हैं ? इस पर श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने श्रमिक बनने के लिए गलत तत्थ दिए, उनके खिलाफ जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने श्रम मंत्री हरक सिंह रावत से पूछा कि कर्मकार कल्याण बोर्ड के द्वारा कितनी साईकिल बांटी गई हैं। इससे पहले कि हरक सिंह रावत जवाब देते प्रीतम सिंह ने फिर पूछा कि क्या साईकिल पूरे प्रदेश में बांटी गई हैं। इसके जवाब में हरक सिंह रावत ने कहा कि पर्वतीय इलाकों में साइकिलें नहीं बांटी गई। उन इलाकों में सिलाई मशीनें बांटी गई हैं।

Back to top button