Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड के हाल : सफाई कर्मचारियों ने एंबुलेंस में शव रखने के लिए मांगी मोटी रकम, फिर घर ले जाने के लिए मांगे 36 हजार

Breaking uttarakhand news

उधमसिंह नगर : उत्तराखंड में कोरोना का कहर विकराल रुप ले चुका है। मौतों का आंकड़ा डरा देने वाला है। आए दिन 100 से 150 के बीच और किसी दिन तो 150 से भी ज्यादा मौतें उत्तराखंड में हो रही है। उत्तराखंड टॉप 10 शहरो में शामिल हो चुका है जहां सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड में बीते दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। वहीं इस बीच कुछ लोग इसका फायदा उठाने का काम कर रहे हैं और तीमारदार को लूट रहे हैं। जी हां बता दें कि उधमसिंह नगर के दिनेशपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनेशपुर के एक युवक की बीते सप्ताह अचानक तबीयत खराब हो गई। उसके परिवार वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिवार वालों ने शव को मोर्चरी में ले जाने के लिए एंबुलेंस बुलाया। एंबुलेंस में शव रखने के लिए सफाई कर्मचारियों ने मोटी रकम ले ली। इसके बाद स्वजन शव को मोर्चरी ले गए। जहां पोस्टमार्टम किया गया। स्वजनों का आरोप है कि पोस्टमार्टम के बाद वहां सफाई कर्मचारियों और दूसरे स्टाफ ने शव को घर ले जाने के लिए 36 हजार रुपये की मांग की। स्वजनों ने इतनी मोटी रकम देने से इन्कार कर दिया। इसके बाद शव का कोविड गाइड लाइन के अनुसार अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद स्वजनों ने मामले की शिकायत पीएमएस जिला अस्पताल डा. रवींद्र ङ्क्षसह सामंत से की। शिकायत मिलने के बाद उन्होंने पांच सदस्यीय जांच कमेटी बना दी।

Back to top button