highlightNainital

उत्तराखंड: नाव में सवार होकर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, इस खास शादी में CM भी हुए शामिल

Avnish Awasthi

नैनीताल: यूपी के अपर मुख्य सचिव और प्रसिद्ध लोकगायिका मालिनी अवस्थी के बेटे अद्वितीय की शादी नौकुचियाताल के एक रिजॉर्ट में हुई। इसमें खास यहय रहा कि दूल्हा-दुल्हन नाव में सवार होकर शादी के मंडप तक आए और फिर सात फेरे लिए। अद्वितीय अवस्थी की शादी कैप्टन जयेंद्र मिश्रा की बेटी गायत्री मिश्रा के साथ हुई है।

झील किनारे और हरे-भरे जंगल के बीच स्थित इस रिजॉर्ट में वीवीआईपी शादी होती रही हैं। रविवार को भी यहां दिग्गजों का जमावड़ा लगा रहा। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश और यूपी के कई अफसर भी पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उनके साथ मुख्य सचिव ओम प्रकाश समेत जिले और राज्य के कई आला अधिकारी भी शादी में पहुंचे थे

Back to top button