Dehradunhighlight

उत्तराखंड : झंडे जी का भव्य आरोहण, पिछले सालों के मुकाबले कम रही भीड़

https://youtu.be/uRai27EwMZQ

देहरादून: प्रेम, सद्भावना और आस्था के प्रतीक श्री झंडेजी का आज भव्य आरोहण किया गया। इसके साथ ही झंडेजी मेला शुरू हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार श्री दरबार साहिब और श्री झंडेजी मेला प्रबंधन कमेटी ने मेला दो दिन तक ही सीमित रखा है। रविवार को नगर परिक्रमा के बाद धार्मिक मेला संपन्न हो जाएगा।

मेला प्रबंधन कमेटी के मुताबिक सुबह सात पुराने श्री झंडेजी को उतारने का कार्यक्रम शुरू हुआ। दोपहर करीब दो बजकर 20 मिनट पर श्री दरबार साहिब के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में श्री झंडेजी का आरोहण किया गया। इस दौरान पिछले सालों की अपेक्षा कम भीड़ दिखाई दी।

Back to top button