highlightDehradun

सरकारी स्कूल होंगे हाईटेक, CS ने दिए पीएमश्री तर्ज पर नई योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने शुक्रवार को सचिवालय में पीएमश्री और लखपति दीदी योजना की समीक्षा की। सीएस ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि उत्तराखंड में भी पीएमश्री योजना की तर्ज पर स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए योजना संचालित की जाए।

CS ने दिए पीएमश्री तर्ज पर नई योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश

मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने बताया कि पीएम श्री योजना के तहत स्कूलों में स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्कूलों को 5 सालों के लिए 40-40 लाख रुपये (कुल 2 करोड़) की राशि प्रदान की जाती है।

सीएस ने अधिकारियों को पीएम श्री योजना की तर्ज पर राज्य में भी इस योजना को लागू करने के निर्देश दिए, ताकि स्कूलों में बच्चों की शिक्षा के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। इससे राज्य के सभी सरकारी स्कूलों में स्मार्ट क्लास, विज्ञान प्रयोगशाला और लाइब्रेरी की सुविधा में तेज़ी आएगी।

लखपति दीदी योजना को बनाया जाए और अधिक प्रभावी: CS

सीएस ने लखपति दीदी योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि लखपति दीदी योजना को और अधिक प्रभावी बनाने और प्रौद्योगिकी के उपयोग से स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की गुणवत्ता को अधिकतम करने के लिए निरंतर क्षमता निर्माण कार्यक्रम चलाए जाने चाहिए। उन्होंने लखपति दीदी योजना की निरंतर निगरानी के निर्देश दिए।

सीएस ने कहा कि लखपति दीदी योजना के अंतर्गत जल्द ही एक राज्य स्तरीय संचालन समिति और एक राज्य स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया जाए और उनकी बैठकें नियमित रूप से आयोजित की जाएं। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल चेन सहित बाज़ार उपलब्ध कराने पर अधिक ध्यान देने के निर्देश दिए। सीएस ने इन उत्पादों को हाउस ऑफ हिमालयाज में भी शामिल किए जाने की बात कही।

Sakshi Chhamalwan

Sakshi Chhamalwan उत्तराखंड में डिजिटल मीडिया से जुड़ीं युवा पत्रकार हैं। साक्षी टीवी मीडिया का भी अनुभव रखती हैं। मौजूदा वक्त में साक्षी खबरउत्तराखंड.कॉम के साथ जुड़ी हैं। साक्षी उत्तराखंड की राजनीतिक हलचल के साथ साथ, देश, दुनिया, और धर्म जैसी बीट पर काम करती हैं।
Back to top button