highlight

उत्तराखंड : किसानों को त्रिवेंद्र सरकार का तोहफा, बिना ब्याज मिलेगा लोन

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड में पंडित दीन दयाल किसान कल्याण योजना शुरू हो गई है। योजना कि तहत किसानों को तीन लाख रुपये तक का लोन बिना ब्याज कि मिलेगा। योजना के तहत लघु एवं सीमांत कृषकों और बीपीएल परिवारों के सदस्यों को तीन लाख और स्वयं सहायता समूहों को पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाएगा। यह योजना सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किसानों की सुविधा के लिए शुरू की है। हालांकि वे कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके। उनकी अनुपस्थिति में योजना का शुभारंभ सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किया।

योजना में लघु और सीमांत किसानों के परिवारों को ही ऋण दिया जाएगा। इसमें कृषि से जुड़े हाॅल्टीकलच्र, फ्लोरीकल्चर, पशुपालन, जड़ी-बूटी, पादप, डेरी, मत्स्य पानल, मशरूम उत्पादन के लिए लोन दिया जाएगा। इसके लिए सरकार की ओर से तय मानकों को पूरा करना होगा।

ऋण सहकारी समीतियों/जिला सहकारी बैंक, राज्य सहकारी बैंक के माध्यमय से वितरित ऋणों पर ही प्रभावी होगा। अगर किसी लाभार्थी को ऋण घोषित किया जाता है और वह अपने ऋण का भुगतान निर्धारित तिथि तक नहीं कर पाता है, तो उस सदस्य को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा। साथ उससे चालू सामान्य उा के अनुसार वसूली की जाएगी।

Back to top button