highlightNainital

उत्तराखंड : चुनिंदा व्यवसायियों के लिए किसानों की अनदेखी कर रही है सरकार : हरीश रावत

Breaking uttarakhand news

 

हल्द्वानी: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि कुछ चुनिंदा बड़े व्यवसायियों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की अनदेखी की जा रही है। हल्द्वानी में किसान सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार अडानी और अंबानी को निजी फायदा पहुंचा रही है।

सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है, कृषि कानून बिल खेती और किसान दोनों के हित में नहीं है, इसके अलावा उपभोक्ता को भी इस बिल से कोई फायदा होने वाला नहीं है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसानों की हितैषी रही है लिहाजा कांग्रेस किसानों के साथ हर मोर्चे पर डटकर खड़ी है। पंजाब में नगर निगम चुनाव के परिणामों पर पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के पक्ष में अच्छे खासे परिणाम आ रहे हैं, जहां भाजपा और अकाली दल एक साथ होकर चुनाव लड़े हैं।

Back to top button