Big Newshighlight

उत्तराखंड: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, जल्द करें आवेदन

cabinet minister uttarakhand

देहरादून: सरकारी नौकरी तलाश रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। विभिन्न विभागों में भर्ती निकली है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। अगर आप भी योग्यता रखते हैं और आवेदन करना चाहते हैं, तो जल्द आवेदन करें। नीचे सभी नौकरियों से जुड़े विभागों की वेबसाइटें की दी गई हैं। वेबसाइट में जाकर नौकरियों की पूरी जानकारी हासिल कर आवेदन कर सकते हैं।

काशीपुर स्थित IIM में एकेडमिक असिस्टेंट (आईटी/सिस्टम एरिया) के पद पर नियुक्ति होनी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- http://www.iimkashipur.ac.in/careers देखी जा सकती है।

वहीं, उत्तराखंड प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड देहरादून में जेआरएफ के 3 पदों, वैज्ञानिक सहायक के 8 पदों और अनुश्रवण सहायक के 16 पदों पर नियुक्ति होनी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- https://ueppcb.uk.gov.in/recruitment देखी जा सकती है।

इधर, ONGC संस्थान में अप्रेंटिस,‌‌तथा कंसल्टेंटस के विभिन्न पदों पर नियुक्ति होनी है। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट- https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/en/career/recruitment-notice/ देखी जा सकती है।

Back to top button