Almorahighlight

उत्तराखंड : युवाओं के लिए अच्छी खबर, इन जिलों में भी होगी NDA, CDS और UPSC की परीक्षा

aiims rishikesh

अल्मोड़ा: संघ लोक सेवा आयोग की ओर से कराई जाने वाली एनडीए, सीडीएस, यूपीएससी की परीक्षा अब अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी होगी। संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा के लिए अल्मोड़ा और श्रीनगर में भी परीक्षा केंद्र बनाने को मंजूरी दे दी है। अल्मोड़ा डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने इसकी पुष्टि की है। अब तक आयोग की परीक्षा के लिए पहाड़ के युवाओं को महानगरों में जाना पड़ता था। अब उनके लिए केन्द्र यही बना दिया गया है।

डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने अल्मोड़ा दौरे पर पहुँचे आयोग के अफसरों के सामने अल्मोड़ा में परीक्षा केंद्र बनाए जाने की बात रखी थी। इसे आयोग ने अब स्वीकार कर लिया है। डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि एनडीए, सीडीएस,सीएपीएफ, सिविल सर्विस के प्री एक्जाम के लिए आयोग ने अल्मोड़ा में केंद्र बना दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने अल्मोड़ा दौरे पर आये आयोग के अफसरों के सामने बात रखी थी।

Back to top button