Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : शिक्षक बनने के लिए हो जाएं तैयार, इस दिन से आवेदन शुरु

recruitment UKSSSC

देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जी हां शिक्षक बनने की चाह रखे युवाओं के लिए खुशखबरी है जिन युवाओं की उम्र 6 माह पूर्व ज्यादा हो गई थी,उन्हें भी आवेदन करने का मौका दया गया है। आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सरकार ने कोविड-19 के बाद ऐसे युवाओं को सरकारी नौकरी में आवेदन करने के लिए 6 माह की छूट प्रदान की थी जिनकी उम्र पूरी हो चुकी थी। ऐसे युवाओं को एलटी भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उत्तराखंड सेवा अधिनस्थ चयन आयोग ने विज्ञापन जारी कर दिया है 12 मार्च से 25 मार्च के बीच ऐसे आवेदक आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु सीमा 6 महीने पहले पूरी हो चुकी थी।

वहीं कला विषय के उन अभ्यर्थियों के लिए भी अच्छी खबर है जिन्होंने B.Ed की अनिवार्यता किए जाने की वजह से एलटी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन नहीं किया था लेकिन त्रिवेंद्र सरकार के द्वारा कला विषय में B.Ed की अनिवार्यता खत्म किए जाने के बाद कला विषय में आवेदन मांगे किंग 15 मार्च से 25 मार्च के बीच जिन आवेदकों ने स्नातक स्तर पर कला विषय से पास आउट किया है वह भी सीधे शिक्षक बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं साथ ही आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एलटी भर्ती परीक्षा के लिए अप्रैल महीने में ही परीक्षा आयोजित कराई जाएगी।

Back to top button