Big NewsDehradun

उत्तराखंड को मिली सम्मेलन की मेजबानी, अस्तित्व में आने के बाद ये पहला मौका

Breaking uttarakhand newsदेशभर के राज्यों की विधानसभा व विधान परिषद के पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन 17 से 21 दिसंबर तक देहरादून में आयोजित किया गया है। उत्तराखंड के अस्तित्व में आने के बाद यह पहला मौका है, जब राज्य को इस सम्मेलन की मेजबानी मिली है। सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस बीच शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर सम्मेलन की जानकारी देने के साथ ही उन्हें इसका न्योता दिया।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने उन्हें बताया कि पीठासीन अधिकारियों के अखिल भारतीय सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, विधान परिषदों के सभापति, उपसभापति, विधानसभाओं के सचिव शिरकत करेंगे। उत्तराखंड में पहली बार पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन हो रहा है। राज्यपाल ने सम्मेलन के तिथिवार प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी ली।

वहीं पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन की व्यवथाओ को लेकर विधानसभा अध्य्क्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने विधानसभा में बैठक की, जिसमे उन्होंने पीठसीन अधिकारियों के सम्मेलन के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं से लेकर सभी तरह की व्यवथाओं पर अधिकारियों के फीड बैक लिया और अधिकारियो को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तराखंड में पहली बार ये सम्मेलन होने जा रहा है जिसको लेकर तैयारियां चल रही है।

Back to top button