highlightNainital

उत्तराखंड: सुरक्षित है गर्जिया देवी मंदिर, दर्शन नहीं कर पाएंगे श्रद्धालु

cm pushkar singh dhami

रामनगर: गर्जिया देवी मंदिर को कोई खतरा नहीं है। लेकिन, मां के भक्तों के लिए बुरी खबर यह है कि वो लंबे समय तक मांग के दर्शन नहीं कर पाएंगे। दो दिन पहले आई भीषण बाढ़ में पुलि बह गया। आपदा से हुए नुकसान के बाद मंदिर को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।

राज्य में 18 से 19 अक्टूबर को हुई भारी बारिश से रामनगर क्षेत्र में भी व्यापक नुकसान हुआ है। इसका खासा असर गर्जिया देवी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर भी हुआ है। आपदा में लोक निर्माण विभाग का पुल, मन्दिर का टीले और शिव गुफा मन्दिर के आगे बाढ़ से बहुत नकसान हुआ है। जिसके चलते श्रद्धालुओं के लिए खतरा बना हुआ है।

परिस्थितियों को देखते हुए मंदिर को अग्रिम आदेशों तक श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए बंद किया गया है। मन्दिर समिति ने उपजिलाधिकारी रामनगर को भी गिरिजा देवी मन्दिर में लोक निर्माण विभाग का पुल आपदा में क्षतिग्रस्त होने के सम्बन्ध में पत्र लिखकर मन्दिर को दर्शनार्थियों के लिए बन्द करने की बात कही है।

Back to top button